फिल्म कलेक्शन: फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने रोका फिल्म 'सैयारा' का तूफान, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का हाल बेहाल, जानें कलेक्शन

फिल्म महावतार नरसिम्हा ने रोका फिल्म सैयारा का तूफान, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का हाल बेहाल, जानें कलेक्शन
  • फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने रोका फिल्म 'सैयारा' का तूफान
  • सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का हाल बेहाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़े स्टार की फिल्में लगी हुई हैं। बीते दिन एक अगस्त को अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। दोनों ही फिल्मों के लेकर क्रेज देखने के मिल रहा था वहीं रिलीज के बाद फिल्म के ठीक ठाक रिव्यूज भी मिले। लेकिने पहले दिन ये दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। लेकिन 'सैयारा' और ' महावतार नरसिम्हा' ने अभी भी अपना जादू बरकरार रखा है। लेकिन अब 'महावतार नरसिम्हा' के आगे फिल्म 'सैयारा' का तूफान भी थमता नजर आ रहा है।

सन ऑफ सरदार 2 कलेक्शन

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज हो रही है। अजय देवगन की इस फिल्म ने 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मंगलवार को पांचवे दिन इस फिल्म का कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कल बुधवार को छठे दिन इसमें और ढलान आया और कमाई सिर्फ1.64 करोड़ रुपये रही। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31.49 करोड़ रुपये हुआ है। यह फिल्म करीब 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। ऐसे में अब फिल्म का बजट निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

धड़क 2 कलेक्शन

लव स्टोरी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना लिए हैं लेकिन धड़क 2' का भी हाल बेहाल है। यह फिल्म भी 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ 01 अगस्त को रिलीज हुई थी। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ने मंगलवार को पांचवें दिन 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'धड़क 2' ने कल बुधवार को छठे दिन सिर्फ एक करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म का नेट कलेक्शन 15.40 करोड़ रुपये है।

महावतार नरसिम्हा कलेक्शन

सिनेमाघरों में इस वक्त सबसे ज्यादा तारीफें एनिमेटिड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बटोर रही है। 25 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है। मंगलवार को 12वें दिन इस फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, कल बुधवार को 13वें दिन फिल्म का कारोबार छह करोड़ रुपये रहा। इस माइथोलॉजिकल फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 112.80 करोड़ रुपये हो गया है।

सैयारा कलेक्शन

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' की बॉक्स ऑफिस पर खूब आंधी चली। करीब 50-60 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और वर्ल्डवाइड कमाई तो 500 करोड़ पार हो गई है। हालांकि, 20 दिन बाद अब इसकी कमाई में गिरावट दर्ज हो रही है। मंगलवार को 19वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, कल बुधवार को 20वें दिन इसने सिर्फ 1.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 306.48 करोड़ रुपये हो गया है।

Created On :   7 Aug 2025 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story