मजाकिया मूड में अदा शर्मा, शेयर की नई तस्वीर

Ada Sharma in funny mood, new photo of share
मजाकिया मूड में अदा शर्मा, शेयर की नई तस्वीर
मजाकिया मूड में अदा शर्मा, शेयर की नई तस्वीर

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस) अदा शर्मा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत नीली लंबी पोशाक में एक तस्वीर शेयर की जिसे उन्होंने मजाक में फैंसी मोप कहा।

अभिनेत्री ने लिखा, अपने मंडे ब्लूज को इस फैंसी ब्लू मोप से भगाएं.चलो सब लोग पोछा करो।

ऐसा लगता है कि अदा शर्मा अपने लॉकडाउन के समय का उपयोग करने के लिए घर में कुछ सफाई का काम कर रही हैं। यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से स्पष्ट होती है।

अदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह झाड़ू के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं और शाहरुख खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म डर का गीत जादू तेरी नजर बैकग्राउंड में बज रहा है।

Created On :   27 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story