अदा शर्मा ने टेड-टॉक वीडियो में अनन्या, ऐश्वर्य की नकल की
By - Bhaskar Hindi |24 April 2020 5:00 PM IST
अदा शर्मा ने टेड-टॉक वीडियो में अनन्या, ऐश्वर्य की नकल की
मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदा शर्मा का हाल ही में यूट्यूब पर टेड-टॉक वीडियो जारी किया गया। उन्होंने जो कुछ कहा और किया, उसमें उन्होंने अनन्या पांडे और ऐश्वर्य राय-बच्चन जैसी अभिनेत्रियों की नकल की।
इस वीडियो में उन्होंने उद्योग में प्रमुख भूमिका निभाने के बारे में बताया कि कैसे यहां भाई-भतीजावाद का बोलबाला है।
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि लोग प्रेरित होने के साथ-साथ इसका आनंद ले रहे हैं। मैं कभी भी ट्रेंड नहीं रही, इसलिए मुझे लगा कि मेरी टेड-टॉक भी मेरी तरह होगी। पागल, मजाकिया, चलती-फिरती और मनोरंजक।
बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक अदा जल्द ही कमांडो 4 और मैन टू मैन फिल्मों के अलावा वेब सीरीज द हॉलिडे के दूसरे सीजन में नजर आएंगी।
Created On :   24 April 2020 10:30 PM IST
Next Story