मलयालम फिल्म में मुख्य किरदार निभाने को लेकर उत्साहित अदिति

Aditi excited to play main character in Malayalam film
मलयालम फिल्म में मुख्य किरदार निभाने को लेकर उत्साहित अदिति
मलयालम फिल्म में मुख्य किरदार निभाने को लेकर उत्साहित अदिति

मुंबई, 24 जून (आईएएनएस)। अदिति राव हैदरी के लिए सुफियुम सुजातायम एक खास फिल्म है क्योंकि इस फिल्म के साथ वह मलयालम सिनेमा में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

अदिति कहती हैं, सुफियुम सुजातायम मेरे लिए एक स्पेशल फिल्म है। मैं भारत के कुछ असाधारण लोगों के साथ काम करने के मामले में भाग्यशाली रही हूं और यह फिल्म मलयालम सिनेमा में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर मेरे डेब्यू को चिन्हित करेगी।

उन्होंने कहा, यह एक मासूम सी प्रेम कहानी है, जहां प्यार पर पूर्वाग्रहों और भेदभाव का बोझ है। यह एक ड्रामा है और इसे संवेदनाओं और ईमानदारी के साथ बयां किया गया है।

फिल्म के ट्रेलर को बुधवार को जारी किया गया। नारानिपुज्हा शनवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अनु मोठेदथ और दीपू जोसेफ द्वारा फिल्माया गया है। फिल्म में एम. जयचंद्रन का संगीत हैं जबकि बोल हरि नारायण ने लिखे हैं और सुदीप पलानाड ने इन्हें अपनी आवाज दी है। 3 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म को प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   24 Jun 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story