Oh no! आदित्य पंचोली को अंडरवर्ल्ड की धमकी,मांगी 25 लाख की फिरौती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली एक बार फिर थाने पहुंच गए हैं, लेकिन इस बार वो एक्ट्रेस कंगना रानाउत की शिकायत करने नहीं बल्कि अंडरवर्ड डॉन के फोन कॉल्स से परेशान होकर पुलिस की शरण में गए हैं।
आदित्य पंचोली के मुताबिक, उन्हें मुन्ना पुजारी नाम का लगातार फोन और मैसेज कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा है। आदित्य को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की खबर है। आदित्य ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में फिरौती के कॉल की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक आदित्य को पिछले कुछ दिनों से मुन्ना पुजारी नाम का एक शख्स खुद कॉल और मैसेज कर धमकियां दे रहा है और 25 लाख रूपयों की डिमांड कर रहा है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर उनके हौंसले पस्त कर रखें हैं और काफी से स्टार्स को अडंरवर्ल्ड से धमकी और फिरौती के कॉल्स नहीं आए है। बावजूद इसके पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है, क्योंकि कभी कभार ऐसा भी हुआ है जब छोटे-मोट अपराधियों ने अंडरवर्ल्ड के नाम से स्टार्स को धमकी भरे कॉल किए हैं।
फिलहाल पुलिस की मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि धमकी भरे फोन कॉल की सच्चाई क्या है।
गौरतल गौरतलब है कि आदित्य पिछले दिनों कंगना रनौत के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में माानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। पिछले दिनों कंगना ने ऋतिक पर अपने हमलों के बाद आदित्य पर भी आरोप लगाए थे, लेकिन कंगना पर केस कर उन्होंने खुद को विवादों से बचाने की कोशिश की।
कंगना के अलावा भी आदित्य दूसरे और भी विवादों में रह चुके। उन पर पड़ोसियों से मारपीट करने जैसी शिकायतें दर्ज होती रही हैं।इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में उनके बेटे सूरज का नाम भी आया था, तब भी वो विवादों में रहे थे।
आदित्य पंचोली सलमान खान ने फिल्म रेस 3 में विलेन का रोल में नजर आन वाले हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रोल उन्हें सलमान खान ने ही दिलवाया है।
Created On :   22 Oct 2017 9:57 AM IST