Oh no! आदित्य पंचोली को अंडरवर्ल्ड की धमकी,मांगी 25 लाख की फिरौती

Aditya Pancholi filed acomplaint for ransom calls from underworld
Oh no! आदित्य पंचोली को अंडरवर्ल्ड की धमकी,मांगी 25 लाख की फिरौती
Oh no! आदित्य पंचोली को अंडरवर्ल्ड की धमकी,मांगी 25 लाख की फिरौती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली एक बार फिर थाने पहुंच गए हैं, लेकिन इस बार वो एक्ट्रेस कंगना रानाउत की शिकायत करने नहीं बल्कि अंडरवर्ड डॉन के फोन कॉल्स से परेशान होकर पुलिस की शरण में गए हैं। 

आदित्य पंचोली के मुताबिक, उन्हें मुन्ना पुजारी नाम का लगातार फोन और मैसेज कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा है। आदित्य को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की खबर है। आदित्य ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में फिरौती के कॉल की शिकायत दर्ज कराई है।

Related image

जानकारी के मुताबिक आदित्य को पिछले कुछ दिनों से मुन्ना पुजारी नाम का एक शख्स खुद कॉल और मैसेज कर धमकियां दे रहा है और 25 लाख रूपयों की डिमांड कर रहा है। 

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर उनके हौंसले पस्त कर रखें हैं और काफी से स्टार्स को अडंरवर्ल्ड से धमकी और फिरौती के कॉल्स नहीं आए है। बावजूद इसके पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है, क्योंकि कभी कभार ऐसा भी हुआ है जब छोटे-मोट अपराधियों ने अंडरवर्ल्ड के नाम से स्टार्स को धमकी भरे कॉल किए हैं। 

Image result for aditya pancholi

फिलहाल पुलिस की मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि धमकी भरे फोन कॉल की सच्चाई क्या है।

गौरतल गौरतलब है कि आदित्य पिछले दिनों कंगना रनौत के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में माानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। पिछले दिनों कंगना ने ऋतिक पर अपने हमलों के बाद आदित्य पर भी आरोप लगाए थे, लेकिन कंगना पर केस कर उन्होंने खुद को विवादों से बचाने की कोशिश की।

Image result for aditya pancholi

कंगना के अलावा भी आदित्य दूसरे और भी विवादों में रह चुके। उन पर पड़ोसियों से मारपीट करने जैसी शिकायतें दर्ज होती रही हैं।इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में उनके बेटे सूरज का नाम भी आया था, तब भी वो विवादों में रहे थे। 

Related image

आदित्य पंचोली सलमान खान ने फिल्म रेस 3 में विलेन का रोल में नजर आन वाले हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रोल उन्हें सलमान खान ने ही दिलवाया है।
 

Created On :   22 Oct 2017 9:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story