जय हिंद जय भारत गाने से सराहे गए अगणी कोरोना योद्धा

Agni Corona warrior praised by singing Jai Hind Jai Bharat
जय हिंद जय भारत गाने से सराहे गए अगणी कोरोना योद्धा
जय हिंद जय भारत गाने से सराहे गए अगणी कोरोना योद्धा

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं की सराहना खास गाने जय हिंद जय भारत से की गई। गाने के वीडियो में रजनीश दुग्गल, कृष्णा अभिषेक, राजू श्रीवास्तव, उर्वशी ढोलकिया और मुग्धा गोडसे सहित कई हस्तियां नजर आ रहे हैं।

यह गीत अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को समर्पित किया गया है, जो इस कोरोना काल में भी अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे लिए बाहर डटे खड़े हैं। गाने के इस वीडियो को रजनीश ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है।

उन्होंने कहा, यह उन सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए है जो रोज अपने जीवन को खतरे में डालकर हमारे लिए लड़ रहे हैं। हम आपको सलाम करते हैं।

गीत के इस वीडियो का निर्माण और निर्देशन सोनू विजान ने किया है। इसे ध्रुव ढल्ला ने कंपोज किया है। गीत को आभा घोष और कांचन श्रीवास ने अपनी आवाज दी है।

Created On :   25 Jun 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story