मोहब्बतें की शूटिंग के वक्त ऐश्वर्या ने कभी नहीं की शिकायत : फराह खान

Aishwarya never complained while shooting for Mohabbatein: Farah Khan
मोहब्बतें की शूटिंग के वक्त ऐश्वर्या ने कभी नहीं की शिकायत : फराह खान
मोहब्बतें की शूटिंग के वक्त ऐश्वर्या ने कभी नहीं की शिकायत : फराह खान
हाईलाइट
  • मोहब्बतें की शूटिंग के वक्त ऐश्वर्या ने कभी नहीं की शिकायत : फराह खान

मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म मोहब्बतें आज से ठीक 20 साल पहले रिलीज हुई थी। इस खास दिन पर कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया।

फिल्म में ऐश्वर्या राय के किरदार पर बात करते हुए फराह ने बताया, ऐश्वर्या काम के मामले में बेहद प्रोफेश्नल हैं। लंदन की कंपकपाती ठंड में सफेद लेस की साड़ी पहनना, भींगना, डांस करना, इन सारी चीजों को लेकर उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की। फिल्म में शाहरुख (खान) व उनकी केमिस्ट्री और एक लड़की थी अंजानी सी कविता को बेहद पसंद किया गया। मेरे ख्याल से फिल्म को आइकॉनिक बनाने में इसमें शामिल कलाकारों का पूरा योगदान रहा है।

साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। इनके अलावा, जिम्मी शेरगिल, उदय चोपड़ा, युगल हंसराज, शमिता शेट्टी, प्रीति झिंगयानी, किम शर्मा, अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिकाएं थीं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   27 Oct 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story