- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Aishwarya's unreleased dance video viral
दैनिक भास्कर हिंदी: ऐश्वर्या की बिना रिलीज फिल्म का डांस वीडियो वायरल

हाईलाइट
- ऐश्वर्या की बिना रिलीज फिल्म का डांस वीडियो वायरल
मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आजकल इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वह एक डांस का दृश्य को फिल्माती नजर आ रही हैं। यह एक ऐसी फिल्म का वीडियो है, जो अब तक रिलीज नहीं हो पाई है।
आज से 23 साल पहले ऐश्वर्या ने राधेश्याम सीताराम नामक इस फिल्म में काम करना शुरू किया था, जिसमें सुनील शेट्टी उनके सह-कलाकार थे। हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई।
वीडियो में अभिनेत्री ने मैचिंग चोली के साथ पर्पल कलर का लहंगा पहन रखा है और भारी-भरकम मेकअप के साथ खूब गहने भी पहन रखे हैं।
ऐश्वर्या को वीडियो में सेट पर हंसते-मुस्कुराते हुए इस डांसिंग सीक्वेंस को फिल्माते देखा जा सकता है।
इसे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बेहद खूबसूरत, हमेशा ही उन्हें सराहा है।
एक ने लिखा, उनसे अपनी आंखें नहीं हटा पा रहा हं।
अभिनय की बात करें, तो ऐश्वर्या को बड़े पर्दे पर अब से पहले साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में देखा गया था, जिसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव जैसे कलाकार भी थे। आने वाले समय में वह मणि रत्नम की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखा सारा का मस्ती भरा अंदाज
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड के जम्पिंग जैक जितेंद्र आज मना रहे जन्मदिन
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 के लिए लेडी गागा के कॉन्सर्ट संग जुड़े शाहरुख, प्रियंका
दैनिक भास्कर हिंदी: LOCKDOWN: कोरोना के खिलाफ बॉलीवुड के प्रेरक गाने की पीएम मोदी ने की तारीफ, एक बार आप भी सुनें