अक्षय डोगरा डिजिटल की दुनिया में रखेंगे कदम

Akshay Dogra will step into the digital world
अक्षय डोगरा डिजिटल की दुनिया में रखेंगे कदम
अक्षय डोगरा डिजिटल की दुनिया में रखेंगे कदम
हाईलाइट
  • अक्षय डोगरा डिजिटल की दुनिया में रखेंगे कदम

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी कलाकार अक्षय डोगरा अपने पहले वेब सीरीज डॉ. डोन में पंजाब के एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

अक्षय एक इंस्पेक्टर और निजी जांचकर्ता के रूप में अभिजित चौबे की भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर अक्षय ने कहा, अभिनेता के तौर पर यह निश्चित ही मेरी जर्नी का शानदार भाग है। अभिनेता के तौर पर मैंने वेब में डेब्यू किया है और यह एएलटी बालाजी के साथ है। यह मेरे लिए घर वापस आने जैसा है। हर अभिनेता एक बार अपने जीवन में पुलिस की भूमिका निभाना चाहता है और मुझे यह मौका मेरे पहले वेब सीरीज में मिल गया।

शो का प्रसारण एएलटी बालाजी और जी5 पर होगा।

Created On :   1 July 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story