- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Akshay Kumar Alone in Forbes 2020 list of Highest Paid Celebs
दैनिक भास्कर हिंदी: फोर्ब्स 2020 की हाईएस्ट पेड सेलेब्स की सूची में अक्षय कुमार अकेले भारतीय

हाईलाइट
- फोर्ब्स 2020 की हाईएस्ट पेड सेलेब्स की सूची में अक्षय कुमार अकेले भारतीय
मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस साल एक बार फिर से फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की सूची में 48.5 मिलियन डॉलर की अनुमानित कमाई के साथ अपनी जगह बनाई है। अभिनेता ने पिछले साल भी सूची में स्थान प्राप्त किया था।
फोर्ब्स ने अक्षय को बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार और भारत की सबसे परोपकारी हस्तियों में से एक के रूप में दर्शाया है।
अक्षय, विल स्मिथ (69 वें नंबर पर) और एंजेलिना जोली (99) जैसे हॉलीवुड सितारों से आगे 52 वें पायदान पर हैं।
अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए फोर्ब्स ने आगे लिखा है, एक बैंकेबल फिल्म स्टार, वह अपनी आगामी फिल्मों बच्चन पांडेय और बेल बॉटम जैसी फिल्मों से 13 मिलियन डॉलर तक कमाने के लिए तैयार हैं।
इधर अक्षय कुमार ने साझा किया, मैं बस 1 करोड़ रुपये कमाना चाहता था। लेकिन मैं एक इंसान हूं, और जब मैंने अपना पहला एक करोड़ कमाया तो मैंने सोचा कि मैं 100 करोड़ क्यों नहीं बना सकता। सच कहूं तो मुझे कोई रोक नहीं रहा था।
फोर्ब्स ने अक्षय के बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो के साथ कोलाबोरेशन में बनाई डिजिटल डेब्यू सीरीज द एंड को इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल होने का एक कारण बताया।
इस सुपरस्टार ने पिछले साल चार बैक-टू-बैक हिट फिल्में दीं थीं, जिनमें केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज। अक्षय की आने वाली फिल्मों में लक्ष्मी बम, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और अतरंगी रे शामिल हैं।
फोर्ब्स की 2020 की सूची में 100 हाईएस्ट पेड सेलेब्स में टॉप 10 सेलेब्स और उनकी कमाई ये है -
1 काइली जेनर, मॉडल ( 590 मिलियन)
2 कान्ये वेस्ट, रैपर ( 170 मिलियन)
3 रोजर फेडरर, टेनिस खिलाड़ी ( 106.3 मिलियन)
4 क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉलर ( 105 मिलियन)
5 लियोनेल मेसी, फुटबॉलर ( 104 मिलियन)
6 टेलर पेरी, अभिनेता-हास्य अभिनेता ( 97 मिलियन)
7 नेमार, फुटबॉलर ( 95.5 मिलियन)
8 हावर्ड स्टर्न, रेडियो पर्सनालिटी ( 90 मिलियन)
9 लेब्रोन जेम्स, बास्केटबॉल खिलाड़ी ( 88.2 मिलियन)
10 ड्वेन जॉनसन, अभिनेता ( 87.5 मिलियन)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन डायरी : कार्तिक आर्यन ने दाढ़ी ट्रीम की
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ ने गुलाबो सिताबो की शूटिंग के दौरान प्रॉस्थेटिक के इस्तेमाल, पीठ दर्द के अनुभव साझा किए
दैनिक भास्कर हिंदी: दीपिका ने साझा किए कान्स के ग्रीन रूम के शरारत भरे पल
दैनिक भास्कर हिंदी: बोनी कपूर के स्टाफ सदस्य कोरोनावायरस से ठीक हुए
दैनिक भास्कर हिंदी: Environment day: हमारा अस्तित्व प्रकृति के कारण है- कीर्ति कुल्हारी