हॉकी दिग्गज बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक

Akshay Kumar mourns the death of hockey veteran Balbir Singh Sr.
हॉकी दिग्गज बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक
हॉकी दिग्गज बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक

मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय कुमार ने महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर एक ट्वीट पोस्ट के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया और उनके अद्भुत व्यक्तित्व को याद किया।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अक्षय ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह दिवंगत खिलाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं।

अक्षय ने लिखा, हॉकी दिग्गज के निधन की खबर दुखद हैशटैगबलबीरसिंहजी। अतीत में उनसे मिलने का सौभाग्य मिला था, बहुत ही अद्भुत व्यक्तित्व! उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

हॉकी दिग्गज को 8 मई को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया था। तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, बलबीर सिंह सीनियर का आज सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

Created On :   25 May 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story