अक्षय कुमार ने महामारी के बीच काम करते सावधान रहना सिखाया : अनिरुद्ध दवे
- अक्षय कुमार ने महामारी के बीच काम करते सावधान रहना सिखाया : अनिरुद्ध दवे
मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने महामारी के बीच इंग्लैंड में अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग पूरी कर ली है। उनका कहना है कि अक्षय ने सभी को सेट पर सावधान रहना सिखाया।
मुंबई में लौटकर अनिरुद्ध ने टीवी शो लॉकडाउन की लव स्टोरी पर काम शुरू किया है।
उन्होंने कहा, मैं लॉकडाउन की लव स्टोरी का हिस्सा बन बेहद रोमांचित हूं और कुछ टेंशन में भी हूं, क्योंकि हम वह और उनकी पत्नी अभी प्रेग्नेंट हैं और महामारी की स्थिति में काम करना आसान नहीं है। मुझे मेरे और शुभी के लिए अधिक ध्यान बरतने की जरूरत है।
अभिनेता ने आगे कहा, अक्षय कुमार ने पहले ही हमें सेट पर केयरफुल रहना सीखा रखा है। उन्होंने सिखाया है कि किस तरह से महामारी की स्थिति में भी हम अच्छे से काम कर सकते हैं। जून में अनलॉक के शुरू होते ही मैंने काम करना शुरू किया, उसी दौरान हम बेल बॉटम को फिल्माने विदेश गए। हम सभी ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया।
अनिरुद्ध लॉकडाउन की लव स्टोरी में राघव जायसवाल नामक एक शख्स के किरदार को निभाते नजर आएंगे।
एएसएन/एसजीके
Created On :   2 Nov 2020 9:00 PM IST