‘अक्की’ की छोटे पर्दे पर वापसी

akshay kumar will comeback on tv as judge
‘अक्की’ की छोटे पर्दे पर वापसी
‘अक्की’ की छोटे पर्दे पर वापसी

टीम डिजिटल.नई दिल्ली. नेशनल अवॉर्ड जीत चुके बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। खबर हैं कि वह टीवी की दुनिया में वापसी कर सकते हैं। ‘अक्की’ जल्द ही टीवी पर एक स्टैंड अप कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' को जज करते हुए नजर आ सकते हैं.

सूत्रों के हवाले से बताया है कि अक्षय इस शो के मेन जज होंगे और उन्हें शो में सुपर बॉस कहा जाएगा. आपको बता दें कि अक्षय ने इसके पहले छोटे पर्दे पर 'डेयर टू डांस और खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो किए हैं.वह ‘मास्टर शेफ इंडिया’ में भी नजर आए थे। अक्षय कई रिएलिटी शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट भी नजर आ चुके हैं. 

अक्षय इन दिनों फिल्म ‘पैडमैन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में ‘खिलाड़ी कुमार’ के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे दिखाई देंगी। बता दें, इस फिल्म को ट्विकंल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं।

Created On :   4 Jun 2017 4:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story