- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Akshay-Shloka engagement will be memorable by the performance of King Khan
दैनिक भास्कर हिंदी: किंग खान की परफार्मेंस से यादगार बनेगी आकाश-श्लोका की सगाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के सबसे अमीर परिवार मुकेश अंबानी के घर में जल्दी ही शहनाइयां बजने वाली हैं। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश की श्लोका महेता के साथ सगाई की तारीख फिक्स हो चुकी है। इससे पहले आकाश और श्लोका की प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हो चुकी है। एक वेबसाइट के मुताबिक सगाई के लिए 30 जून की तारीख फाइनल की गई है। आकाश और श्लोका 30 जून को मुंबई में स्थित अंबानी आवास एंटिला में एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि इसी सगाई को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान होस्ट करेंगे। इतना ही नहीं होस्ट करने के साथ ही शाहरुख खान अपनी परफॉर्मेंस देकर कर इस सगाई को यादगार बना देंगे।
सगाई में मेहमानों को न्योता देने के लिए डिजिटल कार्ड बनाया गया है। इस कार्ड की शुरुआत श्लेाका और आकाश अंबानी की तस्वीर और श्लोका-आकाश के नाम के पहले अक्षर ( SA) के लोगों के साथ हो रही है। इस कार्ड में श्लोका और आकाश के फोटो के साथ मेहमानों को सगाई की तारीख और समय के बारे में बताया गया है। इन दोनों की सगाई का वेन्यू मुंबई में बने एंटीलिया में होगा। ये कार्ड फैबलाइफस्टाइल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। एक मिनट के इस डिजिटल कार्ड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कार्ड बॉलीवुड के गाने से शुरू हो रहा है। इसमें फिल्म 'काईपो चे' फिल्म का गाना 'हे शुभारंभ ओ शुभारंभ मंगला बेला आई' इस्तेमाल किया गया है।
आकाश अंबानी की मां नीता अंबानी 6 जून को मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं। मंदिर में नीता अंबानी ने पूजा अर्चना की और अपने बड़े बेटे आकाश की हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका के साथ मंगनी का पहला निमंत्रण पत्र दिया। नीता करीब 45 मिनट तक मंदिर में रहीं।
24 मार्च को गोवा में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-इंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी। जो एक प्रपोजल सेरेमनी थी। श्लोका और आकाश अंबानी बचपन के दोस्त हैं। फिलहाल आकाश में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 4जी सर्विस प्रोवाइडर जियो के रणनीति प्रमुख हैं। जबिक श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की निदेशक और कनेक्टफोर की सह-संस्थापक हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शाहरुख खान पर लड़की ने लगाया आरोप, कहा-जिंदगी तबाह कर दी मेरी
दैनिक भास्कर हिंदी: नासा में हो रही ZERO के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग, पूरी टीम समेत अमेरिका पहुंचे शाहरुख
दैनिक भास्कर हिंदी: ये हैं शाहरुख के डुप्लीकेट, मिला ‘शाहरुख खान लुक अलाइक अवॉर्ड’
दैनिक भास्कर हिंदी: ये हैं शाहरुख की 10 फिल्में, जिनमें उनकी नजर दूसरों के प्यार पर ही रही