अलाया एफ कलात्मक कामों से स्किल्स बढ़ा रहीं
मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री अलाया एफ ने तय किया है कि वह इस बंद के दौरान भी रचनात्मक रूप से सक्रिय रहें।
वह पढ़ती हैं, फिल्में देखती रहती हैं, ऑनलाइन क्लास लेती हैं, खाना बनाती हैं और फिट रहने के नए-नए तरीके आजमाती रहती हैं।
युवा अभिनेत्री कहती हैं, मैं इस समय को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश कर रही हूं। यह जो समय मुझे मिला है इसमें जितना संभव हो उतना सीखने की कोशिश कर रही हूं। मैं उन चीजों को सीख रही हूं जो मेरी स्किल्स को बढ़ाएं।
मैं अभिनय की तकनीकों और आत्म सुधार की किताबें पढ़ रही हूं, ढेर सारी फिल्में देख रही हूं। बल्कि मैंने स्कूल में जो चीजें सीखी थीं उनका अभ्यास कर रही हूं जैसे वीडियो और फोटो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर्स पर काम करना आदि।
इस साल की शुरुआत में ही पूजा बेदी की बेटी अलाया ने नितिन कक्कड़ की जवानी जानेमन फिल्म से शानदार शुरुआत की है। इस कॉमेडी फिल्म में, उन्होंने एक 21 वर्षीय लड़की की भूमिका निभाई है, जो दावा करती है कि एक 40 वर्षीय व्यक्ति जो शादी से नफरत करता है (सैफ अली खान द्वारा निभाई गई भूमिका) वह उसका पिता था।
Created On :   21 April 2020 6:30 PM IST