अलाया एफ ने 50 पुश-अप का चैलेंज किया स्वीकार

Alaia F accepted the challenge of 50 push-ups
अलाया एफ ने 50 पुश-अप का चैलेंज किया स्वीकार
अलाया एफ ने 50 पुश-अप का चैलेंज किया स्वीकार
हाईलाइट
  • अलाया एफ ने 50 पुश-अप का चैलेंज किया स्वीकार

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। अपने धुन की पक्की अभिनेत्री अलाया एफ की इंस्टाग्राम सीरीज हैशटैगअलायाएफ, लॉकडाउन के दौरान प्रेरक फैक्टर बनी हुई है।

उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए कई सारे शॉर्ट वीडियो डाले और उनसे समय का सदुपयोग करने का आग्रह किया। वह लाइव वीडियो चैट कर प्रशंसकों के संपर्क में भी रहीं।

अलाया ने अब 50 पुश-अप करने की चुनौती को लेकर अपनी दृढ़ता दिखाई है।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैशटैगचैलेंजिंगएएफ-50 पुश अप चैलेंज। एक समय था जब एक मिनट में मैं 46 पुश अप कर सकती थी..लेकिन इन दिनों सिर्फ 10 पुशअप करने के बाद ही मेरे हाथ जवाब दे जाते हैं, लेकिन चूंकि आप दोस्तों ने 50 पुश अप चैलेंज चुना है, तो मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।

हालांकि, अभिनेत्री ने ब्रेक लिया लेकिन उन्होंने तब तक चैन की सांस नहीं ली जब तक उन्होंने 50 पुशअप नहीं कर लिया।

अलाया ने पिछले महीने बताया था कि वह किसी भी चीज की तब तक प्रैक्टिस करती हैं जब तक उसे अच्छी तरह से सीख नहीं जातीं।

Created On :   2 July 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story