काम पर लौटे अली फजल ने कहा, हमें स्वस्थ और सतर्क रहने की जरूरत
- काम पर लौटे अली फजल ने कहा
- हमें स्वस्थ और सतर्क रहने की जरूरत
मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अली फजल हाल ही में डबिंग के लिए लंबे समय के बाद स्टुडियो पहुंचे। हालांकि कोविड महामारी का खासा प्रकोप है फिर भी अली को लगता है कि अब डरने की कोई गुंजाइश नहीं है।
अभिनेता ने वेब सीरीज मिजार्पुर के दूसरे सीजन के लिए काम पर वापस की है।
उन्होंने कहा, मैं काम पर जाने को लेकर खुश हूं। हम डर का शिकार नहीं हो सकते हैं। डरने से कुछ नहीं होता। हमें स्मार्ट, स्वस्थ और सतर्क रहने की जरूरत है।
लॉकडाउन के कारण अब तक अपने घरों से काम कर रहे कलाकार डबिंग के लिए हाल ही में स्टुडियो में इकट्ठा हुए।
श्वेता त्रिपाठी शर्मा समेत सभी कलाकारों के अलावा प्रोडक्शन टीम के लोग भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान अभिनेताओं ने सुनिश्चित किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
अली ने कहा, हमने लॉकडाउन से पहले कुछ एपिसोड डब किए थे, इसलिए हमने बीच से शुरूआत की। काम पर वापस आना बहुत अच्छा था क्योंकि यह असामान्य रूप से लंबा ब्रेक था। हमने शो के लिए लंबे समय तक शूटिंग की, इसलिए हमें कुछ समय लग गया।
Created On :   24 July 2020 12:00 PM IST