- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Alia bhatt new incarnation in meghna gulzar film raaji
दैनिक भास्कर हिंदी: मेघना गुलजार की इस फिल्म में दिखेगा आलिया भट्ट का नया अवतार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित फिल्म 'राजी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनका एक नया अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। फिल्म 'राजी' 11 मई 2018 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। आलिया भट्ट ने खुद कहा कि वे इस फिल्म में एक नए किरदार में दिखाई देंगी। आलिया बीते दिनों ही लोकमत महाराष्ट्र मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड के दूसरे संस्करण में शामिल हुईं थीं।
इस समारोह में आलिया ने कहा कि "पहली बार मैं एक पीरियड फिल्म कर रही हूं और यह फिल्म सच्ची कहानी पर बेस्ड हैं, इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।" बता दें कि करण जौहर के बैनर से निकली अभिनेत्री आलिया भट ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही जबरदस्त बुलंदिया पा ली हैं। इंडस्ट्री में कुछ ही ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें कमर्शियल फिल्म और रियल लाइफ पर आधारित फ़िल्में करने का मौका मिलता है और कामयाब होती हैं।
इस फिल्म की कहानी के बारे में पता चला है कि एक भारतीय लड़की पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी कर लेती है और शादी करने का कारण यह था कि वह लड़की पाकिस्तान की खुफिया जानकारियां भारत तक पहुंचना चाहती थी। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर एव विनीत जैन होंगे। आलिया की इस फिल्म से उनके फैंस उनसे काफी उम्मीदें लगाए हैं।
श्री श्री रविशंकर पर भड़की आलिया
आलिया भट्ट से जुड़ा एक और ताजा मामला सामने आ रहा है जिसमें होमोसेक्सुअलिटी पर श्री श्री रविशंकर के बयान से आलिया भट्ट भड़क गई हैं। बता दें कि रवि शंकर ने कहा, ''होमोसेक्सुअलिटी एक प्रवृत्ति है जो स्थिर नहीं रहती है, मैंने कई लोगों को देखा है जो पहले 'गे' थे, लेकिन बाद में हेट्रोसेक्सुअल हो गए। वहीं जो लोग नॉर्मल थे वो आगे चलकर 'गे' बन गए, ये सिर्फ एक प्रवृत्ति है।''
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर बढ़ी सेंसर बोर्ड ऑफिस की सुरक्षा
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म 'एस दुर्गा' को लेकर बढ़ा बवाल, नहीं दिखाया जा सकता ओरिजनल वर्जन
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी इस फिल्म से करेंगी डेब्यू, 2018 में होगी रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड के 'रईस' ने किया ये फर्जीवाड़ा, अब मुश्किलों में घिरा