चॉकलेट डे पर चॉकलेट की जगह तापसी को ये क्या खिला रहे हैं शाकिब ?
डिजिटल डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “दिल जंगली” को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अपने सोशल मीडिया पर भी तापसी फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी एक्टिविटी शेयर करती रहती हैं। चॉकलेट डे पर तापसी ने फिल्म के हीरो शाकिब के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस मजेदार वीडियो में तापसी पहले तो शाकिब से कहती हैं कि आज चॉकलेट डे है तो तुम मेरे लिए एसॉर्टेड हैंडमेड बेल्जियन चॉकलेट्स लेकर आओ।
तापसी की फरमाइश सुनकर शाकिब पांच मिनट का टाइम लेकर जाते हैं और 15 मिनट बाद वापस आते हैं और उस पर भी तापसी के लिए उनकी पसंदीदा चॉकलेट्स की जगह जलेबियां लेकर। जाहिर है जलेबियों को देखते ही तापसी के अरमानों पर पानी फिर जाता है और चाकलेट डे का सारा खुमार उतर जाता है। उस पर भी शाकिब उन्हें जलेबियां दिखाते हुए कहते हैं “बेबी हैंडमेड बोला था न तुमने, तो फिर जलेबियां खाओ, मीठा तो मीठा होता है। अरे जलेबियां बहुत टेस्टी है मुंह खोल...” इतना कहकर वो तापसी को जलेबियां खिलाने की कोशिश करते हैं।
तापसी का सारा मूड ऑफ हो जाता है और वो जलेबियों को देखकर अजीब सा मुंह बनाने लगती हैं। शाकिब उनके मुंह में जबरदस्ती जलेबी डालने की कोशिश करता है मगर तापसी जलेबी नहीं खाती। आखिर में शाकिब खुद ही जलेबी खा लेता है।
फिल्म “दिल जंगली” एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे अलेया सेन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में तापसी के अलावा शाकिब सलीम, निधि सिंह और अभिलाष भी नजर आएंगे। ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
Created On :   9 Feb 2018 7:41 PM IST