- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- amitabh bachchan cried on the set of kaun Banega Corerepati.
दैनिक भास्कर हिंदी: आखिर क्यों KBC के सेट पर छलक आए बिग बी के आंसू ?

डिजिटल डेटस्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की सादगी उनके टीवी रियलिटी शो "कौन बनेगा करोड़पति" में देखने को अक्सर मिल ही जाती है। हाल में शूट किए गए केबीसी के एक एपिसोड में अनिताभ एक और रूप देखने को मिला। उन्हें पहली बार सबने हकीकत में भावनाओं में बहते हुए देखा गया। शो के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि बिग बी के आंखों से आंसू छलक गए।
दरअसल हमेशा अपनी बावनाओं को छुपा कर रखने वाले बिग बी सेट पर इसलिए रो पड़े, क्योंकि उनके जन्मदिन के मौके पर 'केबीसी' की टीम ने जबरदस्त अंदाज में उनका 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। फैंस का प्यार देख कर बिग बी खुद के आंसू रोक नहीं पाए और रो पड़े।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को सदी के महानाय का 75वां जन्मदिन हैं। उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए बिग बी के स्कूल के टीचर्स, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स ने एक खास वीडियो मैसेज उनके लिए बनाकर भेजा, जिसे देख वो बेहद भावुक हो गए।
बिग बी ने इस बीच अपने बाबू जी को भी याद किया। माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए बिग बी के पसंदीदा सितार वादक नीलाद्री कुमार ने अपनी टीम के साथ उन्हें मधुर संगीत के साथ म्यूजिकल बर्थडे विश दिया। केबीसी का यह एपिसोड 11 अक्टूबर को सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
जन्मदिन नहीं मनाएंगे बिग बी
अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि इस बार वो अपना जन्मदिन और दिवाली का त्योहार नहीं मना पाएंगे। बिग बी ने कहा कि इस दौरान वो यात्रा पर होंगे। इसलिए जन्मदिन के साथ-साथ दिवाली का त्योहार भी नहीं मना पाएंगे। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।
17 सालों से प्रसारित हो रहा है शो
'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 में पहली बार 'स्टार प्लस' पर प्रसारित किया हुआ था। ये ब्रिटिश शो 'हू वांट्स टू बी ए मिलिनेयर' के आधार पर आधारित है। केबीसी को शुरू से ही अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। हालांकि साल 2007 में केबीसी को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: निजी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे 'बिग बी', फैंस की उमड़ी भीड़
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ बच्चन की बर्थ डे प्लानिंग लीक, देश के बाहर मनाएंगे 75वां जन्मदिन
दैनिक भास्कर हिंदी: 'पिंक' को एक साल पूरा, हीरोइंस को नजंरअदाज करने पर TROLL हुए बिग बी
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ बच्चन के शो में पहुंची महिला क्रिकेट टीम, जीते 6 लाख 40 हजार