Twitter से फिर नाराज हुए अमिताभ बच्चन, कह डाली ये बड़ी बात

Amitabh Bachchan Once Again angry With Twitter
Twitter से फिर नाराज हुए अमिताभ बच्चन, कह डाली ये बड़ी बात
Twitter से फिर नाराज हुए अमिताभ बच्चन, कह डाली ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमिताभ बच्चन ट्विटर से कुछ ज्यादा ही परेशान नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने ट्विटर छोड़ने की धमकी दी थी और अब उन्होंने खुद के अकाउंट से ट्वीट पोस्ट न हो पाने को लेकर नया ट्वीट किया है।

अमिताभ की शिकायत है कि जब वह कोई ट्वीट पब्लिश करते हैं तो वह पब्लिश ही नहीं होता है। इसके लिए उन्होंने लिखा है, "अरे ट्विटर भाईसाहब, या बहन जी (पता नहीं ना इनका जेंडर क्या है, इसलिए दोनों को संबोधित किया), हम कुछ छाप रहे हैं और आप छापने नहीं दे रहे हैं। अमां, 2 लाख फॉलोवर्स एक ही दिन में काट दिया आपने। अब इसे तो मत काटो यार। अब इतना भी जुल्म न करो।"

बता दें कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन के फॉलोवर्स अचानक कम हो गए थे। इसके बाद उन्होंने इसपर नाराजगी जताते हुए इस प्लैटफॉर्म को छोड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने लिखा था, "ट्विटर आपने मेरे फॉलोवर्स घटा दिए? यह मजाक है। अब आपको छोड़ने का समय आ गया है। इस सफर के लिए शुक्रिया। इस समुद्र में कई और मछलियां हैं।"

बच्चन के इस समय 33.1 मिलियन फालोवर्स हैं। वैसे अमिताभ की हाल की ट्विटर फालोवर्स लिस्ट देख कर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाज़ार गर्म है। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चन ने हाल के दिनों में कांग्रेस के लोगों को फालो करना शुरू किया है। 
 

 

Created On :   22 Feb 2018 10:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story