अमिताभ के एक गलत ट्वीट ने अभिषेक को पहुंचाया भारत से पाकिस्तान

Amitabhs wrong tweet delivered Abhishek to India from Pakistan, later reform
अमिताभ के एक गलत ट्वीट ने अभिषेक को पहुंचाया भारत से पाकिस्तान
अमिताभ के एक गलत ट्वीट ने अभिषेक को पहुंचाया भारत से पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भारतीय सोशल मीडिया का एक जाना-माना नाम है। अमिताभ बच्चन बॉलिवुड की उन हस्तियों में से हैं जो अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं। अमिताभ बच्चन ट्विटर और अपने ब्लॉग पर काफी एक्टिव रहते हैं, जिसके कारण उनके लाखों प्रशंसक उन्हें इन सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भी करते हैं। महानायक के हाल में किये गए ट्वीट की एक गलती से उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को भारत से पकिस्तान पहुंचा दिया था। जिसके बाद में उन्होंने अपनी गलती का एह्साह होने पर उन्होंने अपने ट्वीट में सुधार किया। 

 

क्या है मामला ? 
चौंकिए मत दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तिरंगे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "वाघा बॉर्डर पर अभिषेक.. जय हिंद.. भारत माता की जय। यह उसके लिए देशभक्ति से भरा एक दिलचस्प क्षण था, महान देशभक्ति, हमारे राष्ट्रीय झंडे पर गर्व... मैंने गार्ड सेरेमनी के लिए अपनी आवाज दी है।" उनके इस ट्वीट के बाद उनके कई फॉलोअर्स ने लाइक भी किया और उस पर रिप्लाई भी किया लेकिन किसी का ध्यान उस गलती पर नहीं गया कि वाघा बॉर्डर भारत में नहीं पकिस्तान में है। कुछ देर बाद ही बिग बी को इस ट्वीट में गलती का अहसास होने पर उन्होंने तुरंत अगला ट्वीट कर के अपनी गलती में सुधार किया। 

 

बाद में किया सुधार 
बिग बी ने सुधार के साथ उसी तस्वीर के साथ अगला ट्वीट करते हुए लिखा, "करेक्शन... अभिषेक राष्ट्रीय झंडे के साथ तस्वीर में नजर आ रहे हैं.. यह तस्वीर अटारी बॉर्डर की है। वाघा बॉर्डर पाकिस्तान की ओर है।" बता दें कि भारत-पाक बॉर्डर पर रोज होने वाली रिट्रीट सेरेमनी में अमिताभ बच्चन की आवाज में रिकॉर्ड अमिताभ बच्चन का वॉयस ओवर बजाया जाता है। रिट्रीट सेरेमनी के लिए कई लोगों की आवाज को रिकॉर्ड कि‍या गया था लेकिन अंत में अमि‍ताभ की आवाज को वॉयस ओवर के लिए चुना गया था। अमिताभ बच्चन जल्द ही अपनी अगली फिल्म 102 नॉट आउट में नजर आएंगे। ये फिल्म 4 मई को रिलीज होने जा रही है।
 

Created On :   1 April 2018 8:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story