अनन्या पांडे को आ रही खाली पीली के सेट की याद
मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपनी आने वाली फिल्म खाली पीली के सेट से कुछेक तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह पारंपरिक परिधान में नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर साझा की गईं इन तस्वीरों में अनन्या कार में बैठी नजर आ रही हैं, जिसमें खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं। इसे देखकर मालूम पड़ता है कि अनन्या ने यह तस्वीर किसी एक्शन ²श्य की शूटिंग के बीच में खिंचवाई होंगी।
तस्वीर के साथ अभिनेत्री लिखती हैं, मुझे पूजा के किरदार को निभाने और एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने के बीच तस्वीरें लेने की अभी से याद आ रही है। हैशटैगटेकमीबैट हैशटैगखालीपीली।
अनन्या इस फिल्म में पूजा का किरदार निभा रही हैं, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर भी नजर आने वाले हैं। मकबूल खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को पहले जून में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे टाल दिया गया।
इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में ईशान मुंबई के एक कैब ड्राइवर की भूमिका में हैं, जिसकी जिंदगी एक रात में एक लड़की से मुलाकात होने के बाद बदल जाती है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   27 Aug 2020 10:01 PM IST