कनिका पर फूटा लोगों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर बन रहे हैं मीम्स

Anger of people erupted on Kanika, mimes are being created on social media
कनिका पर फूटा लोगों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर बन रहे हैं मीम्स
कनिका पर फूटा लोगों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर बन रहे हैं मीम्स
हाईलाइट
  • कनिका पर फूटा लोगों का गुस्सा
  • सोशल मीडिया पर बन रहे हैं मीम्स

मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। पाश्र्वगायिका कनिका कपूर पर उनकी लापरवाही के चलते लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई है और अपनी हालिया यात्रा का विवरण छिपाने के चलते सोशल मीडिया पर लोग कोविड-19 से संक्रमित इस कलाकार की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।

शनिवार को ट्विटर पर हैशटैगकनिकाकाकोरोनाक्राइम ट्रेंड करता रहा और उन पर खूब सारे मीम्स भी बनाए गए।

इसके अलावा, ट्विटर पर इस वक्त एक मीम वायरल है, जिसमें कनिका के साथ-साथ एक महिला सफाईकर्मी की भी तस्वीर है। इसमें लिखा हुआ है, दिहाड़ी मजदूर अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर हमारे आसपास की सफाई कर रहे हैं, ताकि वायरस आगे और न फैल सकें। पिछले रविवार को यूके से लौटीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने अपनी यात्रा का विवरण छिपाया और होटल में ठहरकर पार्टी भी कीं। आप अपने नायकों का चुनाव दिमाग से करें!

लोकल ट्रेन के डिब्बों की सफाई कर रहे कुछ सफाई कर्मियों की तस्वीर को साझा करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, एक तरफ कुछ तथाकथित सेलेब्स पार्टी कर रहे हैं और दूसरी तरफ ये लोग इतनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इनके प्रति ढेर सारा सम्मान। हैशटैगकनिकाकाकोरोनाक्राइम हैशटैगकोरोनास्टॉपकरोना।

Created On :   21 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story