अभिजीत का ट्विटर अकॉउंट बंद, भड़के सोनू बोले, 90% ट्विटर अकाउंट बंद हो जाने चाहिए
![<![CDATA[Angry sonu Nigam says Good Bye Twitter to support of Abhijeet Bhattachrya]]> <![CDATA[Angry sonu Nigam says Good Bye Twitter to support of Abhijeet Bhattachrya]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/angry-sonu-nigam-says-good-bye-twitter-to-support-of-abhijeet-bhattachrya-941_730X365.jpg)
टीम डिजिटल. बॉलीवुड डेस्क. विवादित टिप्पणियां करना सेलेब्रिटीस के लिये कोई नई बात नहीं लेकिन एक विवादित बोल ने बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट बंद करवा दिया। दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को बंद कर दिया गया जिसके समर्थन में अब सोनू निगम ने भी ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया है।
अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ नेता शेहला राशिद और अरुंधती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे बाद उनका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया गया। सोनू निगम ने 24 ट्वीट किए जिसमें उन्होंने अभिजीत का साथ दिया है और लिखा कि वो भी अभिजीत के समर्थन में अपना ट्विटर हैंडल बंद कर रहे हैं।
सोनू ने ट्वीट किया, 'सच में ? उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? इस हिसाब से तो 90% ट्विटर अकाउंट बंद हो जाने चाहिए क्योंकि उनमें भी गाली गलौच, धमकियां और कट्टरवादियों वाली बातें लिखी जाती हैं।'
Really? They suspended his account? Why? 90% of Twitter accounts then should be suspended too for worse fanaticism, Foul language Threats! https://t.co/JwopfD44jl
— Sonu Nigam (@sonunigam) May 23, 2017
Created On :   24 May 2017 1:00 PM IST