अनिल कपूर ने ऋषि कपूर को याद किया

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। दिवंगत ऋषि कपूर, अनिल कपूर के लिए सिर्फ एक उद्योग सहयोगी नही बल्कि अच्छे दोस्त भी थे। पुराने समय को याद करते हुए, अनिल कपूर ने बुधवार को 2007 की फिल्म सांवरिया की लांच पार्टी की तस्वीरें साझा की।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा। जेम्स को याद कर रहा हूं .. नीतू और ऋषि के साथ सोनम और रणबीर के करियर की लांच पार्टी को साझा करना, मेरे जीवन की सबसे सुखद यादों में से एक है।
दरअसल, अनिल ऋषि कपूर को मजाकिया अंदाज में जेम्स कहकर पुकारते थे, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह हॉलीवुड अभिनेता जेम्स डीन के की तरह डासिंग करते थे।
स्नैपशॉट के साथ, अनिल ने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं जिसमें ऋषि और वे अपनी पत्नियों, नीतू और सुनीता के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
Created On :   13 May 2020 10:00 PM IST