मिर्जापुर 2 के फाइट सीन की तैयारी में अंजुम को लगे 4 महीने

Anjum took 4 months to prepare for the fight scene of Mirzapur 2
मिर्जापुर 2 के फाइट सीन की तैयारी में अंजुम को लगे 4 महीने
मिर्जापुर 2 के फाइट सीन की तैयारी में अंजुम को लगे 4 महीने
हाईलाइट
  • मिर्जापुर 2 के फाइट सीन की तैयारी में अंजुम को लगे 4 महीने

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता अंजुम शर्मा वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में फाइट सीन की तैयारी करने में 4 महीने लगाए थे।

अंजुम ने कहा, अपने किरदार की खोज और स्क्रिप्ट पढ़ने के अलावा मैने अली फैजल के साथ होने वाले फाइटिंग सीन के लिए शारीरिक तैयारियों में 4 महीने लगाए। मुझे अपनी बॉडी पर बहुत काम करना था और मांसपेसियां को भी बढ़ाना था। स्क्रिप्ट के अनुसार मुझे जिम जाने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन इसका निर्णय मैने और डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने किया।

वेब शो में अभिनेता शरद शुक्ला की भूमिका निभा रहे हैं।

अमेजॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही मिर्जापुर 2 में श्वेता त्रिपाठी शर्मा, पंकज त्रिपाठी अली फजल और दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   23 Oct 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story