अर्जुन ने दूसरी बार कराया टैटू

Arjun made tattoo for the second time
अर्जुन ने दूसरी बार कराया टैटू
अर्जुन ने दूसरी बार कराया टैटू
हाईलाइट
  • उनका पर अरडुआ एड एस्ट्रा टैटू दिखाता है कि सितारों तक पहुंचने के लिए अभिनेता परिश्रम कर के व्यक्तिगत ऊंचाई पर आए हैं
  • अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने शरीर में दूसरा टैटू करवाया है
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)।अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने शरीर में दूसरा टैटू करवाया है।

उनका पर अरडुआ एड एस्ट्रा टैटू दिखाता है कि सितारों तक पहुंचने के लिए अभिनेता परिश्रम कर के व्यक्तिगत ऊंचाई पर आए हैं।

पर अरडुआ एड एस्ट्रा लोकप्रिय लैटिन वाक्यांश है, जिसका अर्थ है कष्टों के माध्यम से सितारों तक जना।

यह रॉयल एयर फोर्स, रॉयल कॉमन एयर फोर्स, रॉयल न्यूजीलैंड एयर फोर्स और साथ ही 1947 तक रॉयल इंडियन एयर फोर्स जैसे अन्य कॉमनवेल्थ वायु सेनाओं का आधिकारिक आदर्श वाक्य रहा है।

अर्जुन ने सोमवार को पहली बार अपने टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की। जिसमें उनकी बांह में बना टैटू देखा जा सकता है।

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, पर अरडुआ एड एस्ट्रा-विपरीत परिस्थितियों से लेकर सितारों तक। आखिरकार मेरा दूसरा टैटू बन ही गया।

अर्जुन हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर सामने आए हैं। दोनों को छुट्टियों, फिल्मों के प्रीमियर और पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया गया है।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story