आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना के लिए साझा किया रोमांटिक पोस्ट
मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। आसीम रियाज ने अपने बिग बॉस 13 की प्रतिभागी और लेडी लव व पंजाबी गायिका-अभिनेत्री हिमांशी खुराना के लिए एक रोमांटिक पोस्ट साझा किया है।
आसिम ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हिमांशी की एक तस्वीर साझा की है, जिसके साथ उन्होंने एक रोमांटिक पंजाबी कविता भी लिखी है।
आसिम ने लिखा है, हमने बातों ही बातों में अपनी प्रेम कहानी शुरू की। मैंने तुम्हें देखा, तुमने मुझे देखा .. मैं तुम्हें अपनी पुरानी कहानी कैसे सुनाऊं .. मुझे दर्द महसूस होता है और आंसू तुम्हारी आंखों से छलक आते हैं।
बिगबॉस 13 के लव बर्डस हाल ही में नेहा कक्कड़ के वीडियो म्यूजिक कल्ला सोना नहीं में नजर आए थे। इस ट्रैक को रजत नागपाल ने कंपोज्ड किया है
आसिम को हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के विपरीत म्यूजिक वीडियो मेरे अंगने में के रीक्रिएटेड वर्जन में देखा गया था। इस गाने को वीडियो-स्ट्रीमिंग वेबसाइट पर 43,444,553 से अधिक बार देखा गया है।
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST