श्वेता तिवारी को कहा 'बुढ़िया', किया काम करने से मना

avinash sachdev refused to work with shweta tiwari
श्वेता तिवारी को कहा 'बुढ़िया', किया काम करने से मना
श्वेता तिवारी को कहा 'बुढ़िया', किया काम करने से मना

टीम डिजिटल.नई दिल्ली. श्वेता तिवारी टीवी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' से वो फेमस हुई थीं और आज भी लोग उन्हें 'प्रेरणा' के नाम से जानते हैं। कुछ समय पहले तक वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चाओं मे थी, साथ वो पिछले बहुत समय से छोटे पर्दे से भी गायब चल रही थी,पहले खबरें आई थीं कि वो लाइफ ओके के सीरियल 'इंतकाम एक मासूम का' में दिखाई देंगी। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो इस शो में अब श्वेता की जगह मेघा गुप्ता ने ले ली है क्योंकि इसके लीड एक्टर अविनाश सचदेव ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है।
वजह जान हैरान होगें आप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अविनाश ने श्वेता के साथ शो में रोमांस करने से साथ रोमांस करने से मना कर दिया है। अविनाश का कहना है कि श्वेता अब बूढ़ी लगती हैं और उनके साथ श्वेता कीकेमिस्ट्री अच्छी नहीं लगेगी। एक हिन्दी वेबसाइट के मुताबिक जब अविनाश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं श्वेता तिवारी को जानता भी नहीं। हम दोनों कभी एक दूसरे से मिले ही नहीं, तो ऐसा होना तो नामुमकिन है।'

वहीं श्वेता तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अविनाश नाम के किसी एक्टर को नहीं जानती। मैंने गूगल करके देखा कि ये इंसान कैसा दिखता है। तब जाकर मुझे पता चला कि ये 'छोटी बहू' में काम कर चुका है। निर्माता अनुराधा सरीन को मैं पिछले 12 साल से जानती हूं और वो मेरी अच्छी दोस्त भी हैं। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई थी, लेकिन मैं वैसा किरदार निभाना नहीं चाहती थी क्योंकि वो एक नेगेटिव रोल था। वो तो मुझे मुंह मांगे कीमत देने को तैयार थीं।'

Created On :   3 Jun 2017 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story