आयशा टाकिया को मिल रही हैं धमकियां, पति ने ट्विटर पर दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया और उनके परिवार को किसी व्यक्ति से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसकी जानकारी उनके पति और समाजवादी नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट्स के जरिए दी। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी, मां और बहन को मिल रही धमकियों के बारे में बताया।मामले को लेकर मुंबई पुलिस की लापरवाही के बारे में भी उन्होंने लिखा। इसके प्रमाण के रूप में उन्होंने मुंबई पुलिस में जोन 9 के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया को किए गए फोन कॉल्स के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए।
My wife @Ayeshatakia , mother sisters are being harassed,threatened stalked by a litigant, @MumbaiPolice #dcpDahiya refusing to answer my calls or messages. #DahiyaIPS has illegally frozen our bank accounts Dear PM @narendramodi ji @SushmaSwaraj Pls intervene!! #betibachao
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) July 3, 2018
उन्होंने लिखा - "मेरी पत्नी आयशा टाकिया, मां और बहन को लगातार धमकाया और परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका पीछा भी किया जा रहा है। मुंबई पुलिस और डीसीपी दहिया को लगातार कॉल और मैसेज करने के बाद भी उनका कोई जवाब नहीं आया है"। इस ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और सुषमा स्वराज को टैग कर उनकी मदद मांगी है। आखिरी में उन्होंने एक हैशटैग के साथ "बेटी बचाओ" भी लिखा है।
Dear Mr Dahiya DCP ZONE 9, wake up, answer my calls and help us @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @DevenBhartiIPS @narendramodi @Dev_Fadnavis @Ayeshatakia pic.twitter.com/k73XqnYnhu
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) July 3, 2018
ट्विटर यूजर्स से भी उन्होंने इसे रीट्वीट कर मुंबई पुलिस को नींद से जगाने की अपील की। इन ट्वीट्स के बाद मुंबई पुलिस के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) देवेन्द्र भारती ने मामले में कार्रवाई की। इसके लिए भी आजमी ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- "आगे आने के लिए देवेन्द्र भारती जी का शुक्रिया। मुझे मुंबई पुलिस पर विश्वास है। तीन सड़े सेब पूरे सेब के पेड़ को बर्बाद नहीं कर सकते"।
Dear #indianmedia #PRESS Thank you so much for your concern. It’s a shame that the silliest matters are misused by miscreants backed by corrupt officers few journalists dragged in public to defame
arm-twist. #thiscanhappentoanyone #ThankYou
Created On :   4 July 2018 7:08 PM IST