बाफ्टा फिल्म अवार्डस 2021 अब 11 अप्रैल को
By - Bhaskar Hindi |16 Jun 2020 10:00 AM IST
बाफ्टा फिल्म अवार्डस 2021 अब 11 अप्रैल को
लंदन, 16 जून (आईएएनएस)। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवार्ड 2021 के आयोजन की तिथि आगे बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी गई है। इससे ठीक दो सप्ताह बाद यानी 25 अप्रैल को ऑस्कर अवार्ड्स का भी आयोजन किया जाएगा।
हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट काम ने बाफ्टा के हवाले से कहा, चूकि 14 फरवरी को इसका आयोजन होना चाहिए था, लेकिन वैश्विक महामारी को देखते हुए हमें इसकी अवधि बढ़ानी पड़ रही है। इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने भी अगले साल के ऑस्कर समारोह को दो महीने तक स्थगित कर दिया है। घातक कोरोनावायरस के कारण 2020 के कई फिल्मों के रिलीज शेड्यूल में बदलाव के कारण ऑस्कर 2021 अब 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
Created On :   16 Jun 2020 3:30 PM IST
Tags
Next Story