बागी 3 ने इस हफ्ते कमाई का 53.83 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Baghi 3 crossed the 53.83 crore mark this week
बागी 3 ने इस हफ्ते कमाई का 53.83 करोड़ का आंकड़ा पार किया
बागी 3 ने इस हफ्ते कमाई का 53.83 करोड़ का आंकड़ा पार किया
हाईलाइट
  • बागी 3 ने इस हफ्ते कमाई का 53.83 करोड़ का आंकड़ा पार किया

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म बाघी 3 ने अपने पहले हफ्ते में 53.83 करोड़ कमाया।

फिल्म बाघी 3 ने 2020 की शुरुआत में पहले दिन ही 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ, रोनी की भूमिका में दिखाई देते हैं। टाइगर इस फिल्म में आईएसआईएस से अपने भाई को बचाने के लिए अकेले ही सीरिया चले जाते हैं। भाई की भूमिका रितेश देशमुख निभा रहे हैं।

अभिनेता टाइगर ने फिल्म को अभी हाल ही में मुंबई के एक थियेटर में अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ देखा।

इस फिल्म को अहमद खान ने निर्देशित किया है और निर्माता साजिद नादियावाला हैं। मुख्य हिरोइन की भूमिका में श्रद्धा कपूर दिखाई दे रही हैं।

Created On :   9 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story