बालाजी ने मनाया बड़े अच्छे लगते हैं की नौवीं सालगिरह का जश्न

Balaji celebrated the ninth anniversary celebration very well
बालाजी ने मनाया बड़े अच्छे लगते हैं की नौवीं सालगिरह का जश्न
बालाजी ने मनाया बड़े अच्छे लगते हैं की नौवीं सालगिरह का जश्न

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक बड़े अच्छे लगते हैं बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है, जिसे आज से नौ साल पहले पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित किया गया था। लॉकडाउन की इस अवधि में ऑल्ट बालाजी पर इस शो को फिर से प्रदर्शित किया जा रहा है।

शो ने 31 मई को अपने नौ साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके को चिह्न्ति करते हुए कार्यक्रम में प्रिया का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर ने पोर्टेबल कीबोर्ड पर शो से संबंधित एक लोकप्रिय धुन को बजाकर इसका जश्न मनाया। साथ ही शो के दौरान अपने अनुभवों व खूबसूरत यादों को साझा करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि शो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर वह कितनी खुश हैं।

बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, बड़े अच्छे लगते हैं के साथ हमारी पसंदीदा जोड़ी राम और साक्षी के नौ शानदार साल।

Created On :   1 Jun 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story