बैंडेरास ने कहा-कोरोना मुक्त हो चुका हूं

Banderas said - Corona is freed
बैंडेरास ने कहा-कोरोना मुक्त हो चुका हूं
बैंडेरास ने कहा-कोरोना मुक्त हो चुका हूं

लॉस एंजेलिस, 26 अगस्त (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार एंटोनियो बैंडेरास कोरोनामुक्त हो चुके हैं। बैंडेरास ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

बैंडेरास ने अपने ट्वीट में लिखा, 21 दिनों तक अनुशासित क्वारंटीन के बाद अब मैं कह सकता हूं कि आज मैं पूरी तरह कोरोनामुक्त हो गया हूं।

बैंडेरास ने बाद में एक भावनात्मक पंक्ति में कहा कि वह तो भाग्यशाली हैं कि इस महामारी से उबर गए लेकिन कई लोगों की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और कई लोग अब भी इसकी चपेट में हैं। ऐसे सभी लोगों के साथ मेरी सुहानभूति है।

बैंडेरास ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वह कोरोना वायरस के प्रतीक को लात मारते दिखाई दे रहे हैं।

बैंडेरास ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जेएनएस

Created On :   26 Aug 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story