बिग बी ने कोविड-19 रोगियों की देखभाल करने वालों से कहा, नतमस्तक हूं मैं

Big B told the caretakers of Kovid-19 patients, I am bowling
बिग बी ने कोविड-19 रोगियों की देखभाल करने वालों से कहा, नतमस्तक हूं मैं
बिग बी ने कोविड-19 रोगियों की देखभाल करने वालों से कहा, नतमस्तक हूं मैं

मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस रोगियों की देखभाल करने वालों और इस संकट का मुकाबला करने वाले पहली पंक्ति के लोगों को सामाजिक योद्धा कहा है।

बिग बी ट्विटर पर गए, जहां उन्होंने नर्स, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और पुलिस जैसे शब्दों से बनी भगवान गणेश की एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने फोटो कैप्शन लिखा, फ्रंट लाइन कार्यकर्ता .. डॉक्टर और नर्स .. सोशल वारियर्स .. नतमस्तक हूं मैं।

हाल ही में, बॉलीवुड के इस दिग्गज ने बॉक्सिंग के दिग्गज मुहम्मद अली से मिलने के बारे में ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि बड़े फिल्मकार प्रकाश मेहरा एक फिल्म में दो आइकन को साथ लाना चाहते थे।

बिग बी आने वाली फिल्मों- चेहरे, गुलाबो सीताबो, ब्रह्मास्त्र और झुंड में दिखाई देंगे।

Created On :   22 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story