बिग बॉस 10 की प्रतिभागी नितिभा कौल ने ब्रूस के साथ किया विज्ञापन शूट
- बिग बॉस 10 की प्रतिभागी नितिभा कौल ने ब्रूस के साथ किया विज्ञापन शूट
न्यूयॉर्क, 10 मार्च (आईएएनएस)। बिग बॉस 10 की प्रतिभागी नितिभा कौल ने हॉलीवुड स्टार ब्रूस विलिस के साथ एक विज्ञापन शूट किया है और इस शूटिंग से वह काफी खुश हैं।
नितिभा ने विज्ञापन पर काम करते हुए हॉलीवुड स्टार ब्रूस विलिस के साथ एक फोटो और उनका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मेट ब्रूस विलिस! देखने के लिए लेफ्ट स्वाइप करें। इस लीजेंड से मिलने और उनको एक्शन में देखने का अवसर प्राप्त हुआ क्योंकि हम दोनों ने साथ में एक विज्ञापन के लिए शूट किया है।
एक वेबसाइट के अनुसार, वह हॉलीवुड स्टार के साथ हवाई जहाज में दिखाई दीं।
बिग बॉस 10 में सामान्य प्रतिभागी के तौर पर एंट्री करने वाली नितिभा अब सेलिब्रिटी हो गई हैं।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घूमने, खाने, मेकअप आदि का पोस्ट शेयर करने से नितिभा हमेशा चर्चा में रहती हैं।
Created On :   10 March 2020 9:30 AM IST