BIG BOSS 11: पहले दिन से ही शुरू हुआ घमासान, मंगलवार को होगा नॉमिनेशन

Bigg Boss 11 2nd October 2017 Episode 1 Major Fights on first day
BIG BOSS 11: पहले दिन से ही शुरू हुआ घमासान, मंगलवार को होगा नॉमिनेशन
BIG BOSS 11: पहले दिन से ही शुरू हुआ घमासान, मंगलवार को होगा नॉमिनेशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रविवार को छोटे परदे के मशहूर शो "बिग बॉस" के 11वें सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ। सोमवार को दर्शकों ने इसका पहला एपिसोड भी देख लिया है। बिग बॉस को शुरू हुए अभी 2 दिन ही बीते हैं मगर घर में मौजूद सदस्यों के बीच घमासान शुरू हो गया है। बिग बॉस के घर में मौजूद हर शख्स एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगा है। जिसके कारण घर में अभी से विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है।

दाऊद के दामाद ने हिना खान को कहा "बाई"

शो के पहले दिन सलमान खान के सामने स्टेज पर शुरू हुई शिल्पा शिंदे और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता की लड़ाई का असर घर के अंदर भी दिखाई पड़ा, दोनों घर के भीतर भी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के दामाद जुबैद खान और "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में अक्षरा कि भूमिका निभा चुकीं हिना खान के बीच भी विवाद देखने को मिला। 

हिना खान और बेनफ्शा सूनावाला का हुआ बर्थ डे सेलिब्रेशन

जुबैर ने हिना को घर में झाडू लगाने के दौरान बाई कहा दिया। जिसको सुन कर हिना के नाराजगी जाहिर करने पर जुबैर ने अपनी बात कि सफाई देते हुए कहा कि, जैसा वो समझ रहीं है उस तरह की बात नहीं है। कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान हिना खान ने बताया था कि उन्हें उनके घर में राजकुमारी की तरह पाला गया है। इस विवाद के बाद जुबैर ने हिना के बेड पर जाकर काफी देर तक अपने संघर्ष की कहानी उन्हें सुनाई। उसके बाद एपिसोड में हिना खान और बेनफ्शा सूनावाला का जन्मदिन भी मनाया गया। 

मंगलवार को होगा पहला नॉमिनेशन

इस शो का पहला नॉमिनेशन मंगलवार को प्रसारित किया जाएगा। एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के झगडे ने उन्हें डेंजर जोन में पहुंचा दिया है। वहीं दूसरी तरफ बिहार कि टॉपर ज्योति कुमारी को भी नॉमिनेट किया गया है। वहीं दिल्ली कि लड़की बंदगी कालरा को ज्यादा फुटेज न मिलने कारण भी नॉमिनेट किया गया है।

Created On :   3 Oct 2017 8:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story