अरिजीत सिंह के नए गाने में बिग बॉस 13 कपल आसिम रियाज, हिमांशी खुराना

Bigg Boss 13 Couple Asim Riaz, Himanshi Khurana in Arijit Singhs new song
अरिजीत सिंह के नए गाने में बिग बॉस 13 कपल आसिम रियाज, हिमांशी खुराना
अरिजीत सिंह के नए गाने में बिग बॉस 13 कपल आसिम रियाज, हिमांशी खुराना

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। बिग बॉस 13 के सबसे चर्चित कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने अरिजीत सिंह के नए वीडियो सांग में अभिनय किया है।

अरिजीत सिंह के नए गीत का टाइटल दिल को मैंने दी कसम है, जिसमें बिग बॉस 13 कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने अभिनय किया है। इस गीत को अमाल मल्लिक ने कंपोज किया है।

मंगलवार को आसिम ने इंस्टाग्राम पर ट्रैक का पहला पोस्टर साझा किया। पोस्टर में आसिम घायल अवस्था में पियानो बजाते नजर आ रहे हैं, वहीं हिमांशी उन्हें देख रही हैं।

उन्होंने इस कैप्शन देते हुए लिखा, प्यार के संग सब कुछ, या फिर कुछ नहीं। हैशटैग दिल को मैंने दी कसम 10 अगस्त को रिलीज हो रही है।

गाने को लेकर फैंस सुपर-एक्साइटेड लग रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, इसके लिए इंतजार नहीं हो रहा।

एक अन्य ने कमेंट किया, वाओ, यहा बड़ा है, क्योंकि इसे अरिजीत सिंह ने गाया है।

Created On :   4 Aug 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story