बिपाशा का नया पोस्ट आत्म-प्रशंसा पर

Bipashas new post on self-appreciation
बिपाशा का नया पोस्ट आत्म-प्रशंसा पर
बिपाशा का नया पोस्ट आत्म-प्रशंसा पर
हाईलाइट
  • बिपाशा का नया पोस्ट आत्म-प्रशंसा पर

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। बिपाशा बसु अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आत्म-प्रेम और आत्म-प्रशंसा के बारे में बात की है।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ग्रे एंड ब्लैक कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा, सेल्फ एप्रिसिएशन पोस्ट।

बिपाशा के पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने कमेंट सेक्शन में एक रोमांटिक संदेश लिखा।

उन्होंने कहा, यह मैं खुद की सराहना कर रहा हूं।

हाल ही में बिपाशा बसु ने साझा किया था कि वह लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने की एनर्जी और उल्लास को मिस कर रही हैं।

वह तस्वीर के साथ लिखती हैं, लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने की एनर्जी और उल्लास को मिस कर रही हूं.जल्द ही ऐसा दोबारा होने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है। यह तस्वीर आईफा अवॉर्डस में मेरे सबसे यादगार प्रस्तुतियों में से एक है।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अगली फिल्म आदत में साथ काम करते नजर आएंगे।

Created On :   20 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story