बॉब बिस्वास का टीवी प्रीमियर 30 अप्रैल को
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिषेक बच्चन अभिनीत क्राइम थ्रिलर बॉब बिस्वास 30 अप्रैल को सैटेलाइट टेलीविजन पर प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है। यह फिल्म 2012 की विद्या बालन-स्टारर थ्रिलर कहानी से स्पिन-ऑफ है और इसमें प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेत्री शाश्वता चटर्जी कहानी को आगे बढ़ाती हैं।
फिल्म के बारे में अभिषेक बच्चन ने कहा, कहानी में बॉब बिस्वास के किरदार ने दर्शकों को अपनी दिलचस्प विशेषताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। जब सुजॉय ने बॉब बिस्वास की स्क्रिप्ट के साथ मुझसे संपर्क किया, तब तक मैंने फिल्म कहानी भी नहीं देखी थी। इसलिए बॉब के किरदार के बारे में मेरी धारणा सीमित थी। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान मैंने इसे देखा और मैं वास्तव में दंग रह गया।
फिल्म डायरेक्ट-टू-डिजिटल रूट लेते हुए 3 दिसंबर को जी5 पर रिलीज हुई थी। दीया अन्नपूर्णा घोष द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन बैनर के तहत गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित बॉब बिस्वास में चित्रांगदा सिंह भी हैं। फिल्म का प्रसारण जी सिनेमा पर 30 अप्रैल को रात 9:30 बजे किया जाएगा।
(आईएएनएस)
Created On :   25 April 2022 10:30 PM IST