#FathersDay: सितारों का पापा को सलाम
टीम डिजिटल,मुंबई. पिता के बिना हर किसी की जिंदगी अधूरी है. हर बच्चे के लिए उनके पिता भगवान का ही रूप होते हैं. पिता के साथ बच्चे का रिश्ता बहुमूल्य होता है. इसी खास रिश्ते को और भी खास बनता है 'फादर्स डे'.
'फादर्स डे' के मौके पर बॉलीवुड सितारे अपने पिता को इस जिंदगी के लिए धन्यवाद करना नहीं भूले. सितारों ने अपने पिता को याद किया और बताया कि उनकी जिंदगी में उनके पापा के क्या मायने हैं.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ इस स्पेशल फोटो को शेयर किया है. इसमें वे अपने पापा को पिता के साथ दोस्त बने रहने के लिए शुक्रिया कह रहीं हैं.
अनुष्का शर्मा ने भी पापा अजय कुमार शर्मा के लिए स्पेशल मैसेज लिखकर उन्हें प्रेरणा देने वाले बताया.
शिल्पा शेट्टी के पापा का कुछ वक्त पहले ही निधन हुआ है. शिल्पा उन्हें फादर्स डे के मौके पर यद् करती हुईं इमोशनल हो गईं.
जेनेलिया डिसूजा, सोनाली बेंद्रे, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, फराह खान ने भी अपने बच्चों की तरफ से उनके पिता को फादर्स डे की ढेर सारी विशेस दी है और हमेश साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है.
Created On :   18 Jun 2017 4:20 PM IST