#FathersDay: सितारों का पापा को सलाम

bollywood stars celebrating fathers day
#FathersDay: सितारों का पापा को सलाम
#FathersDay: सितारों का पापा को सलाम

टीम डिजिटल,मुंबई. पिता के बिना हर किसी की जिंदगी अधूरी है. हर बच्चे के लिए उनके पिता भगवान का ही रूप होते हैं. पिता के साथ बच्चे का रिश्ता बहुमूल्य होता है. इसी खास रिश्ते को और भी खास बनता है 'फादर्स डे'.

'फादर्स डे' के मौके पर बॉलीवुड सितारे अपने पिता को इस जिंदगी के लिए धन्यवाद करना नहीं भूले. सितारों ने अपने पिता को याद किया और बताया कि उनकी जिंदगी में उनके पापा के क्या मायने हैं.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ इस स्पेशल फोटो को शेयर किया है. इसमें वे अपने पापा को पिता के साथ दोस्त बने रहने के लिए शुक्रिया कह रहीं हैं.

alia_1



अनुष्का शर्मा ने भी पापा अजय कुमार शर्मा के लिए स्पेशल मैसेज लिखकर उन्हें प्रेरणा देने वाले बताया.

anushka

 

शिल्पा शेट्टी के पापा का कुछ वक्त पहले ही निधन हुआ है. शिल्पा उन्हें फादर्स डे के मौके पर यद् करती हुईं इमोशनल हो गईं.

shilpa



जेनेलिया डिसूजा, सोनाली बेंद्रे, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, फराह खान ने भी अपने बच्चों की तरफ से उनके पिता को फादर्स डे की ढेर सारी विशेस दी है और हमेश साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है.

farha

ekta

jenelia

seema

neil

sonali

 

 

Created On :   18 Jun 2017 4:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story