अमृतसर ट्रेन हादसे से दुखी बॉलीवुड सितारे, सोशल मीडिया पर दी पीड़ित परिवारों को सांत्वना

अमृतसर ट्रेन हादसे से दुखी बॉलीवुड सितारे, सोशल मीडिया पर दी पीड़ित परिवारों को सांत्वना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विजयादशमी के दिन पंजाब के अमृतसर में हुआ हादसा त्यौहार की खुशियों को मातम में बदल गया। शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में दशहरा पर अचानक हुए इस भयंकर हादसे की खबर आने के बाद से हर कोई हैरान परेशान है। रावण दहन के दौरान रेल ट्रैक पर हुए बड़े हादसे से बॉलीवुड में भी काफी गम का माहौल है। आपको बता दें, अमृतसर के जौड़ा फाटक पर जहां दशहरा का मेला लगा हुआ था और बड़ी तादाद में लोग वहां जुटे हुए थे वहां ये दर्दनाक हादसा हुआ। रावण दहन रेलवे ट्रैक के नजदीक हो रहा था, ऐसे में लोगो रावण दहन का कार्यक्रम पटरियों तक खड़े होकर देख रहे थे, ऐसे में अचनाक जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन पटरी पर आ गई । तेज रफ्तार से आई ट्रेन ने महज कुछ ही सेकेंड में कई जिंदगी लील लीं और कईयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हादसे के बाद बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं। इसके साथ वो हेल्पलाइन नंबर भी शेयर कर रहे हैं और ब्लड डोनोट करने की अपील भी कर रहे हैं। 

 

Created On :   20 Oct 2018 8:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story