अभिनेत्री राम्या कृष्णन की कार से शराब की बोतलें जब्त
चेन्नई, 14 जून (आईएएनएस) तमिलनाडु पुलिस ने अभिनेत्री राम्या कृष्णन की कार से शराब की करीब 100 बोतलें बरामद की हैं। अभिनेत्री बाहुबली, पडियाप्पा और अन्य कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) पर वाहन की जांच के दौरान अभिनेत्री अपनी कार से इस रास्ते से गुजर रही थीं जब तलाशी ली गई।
पुलिस को कार के बूट में करीब 100 शराब की बोतलें मिलीं और जब राम्या कृष्णन से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वह बोतलों के बारे में नहीं जानतीं।
बाद में पुलिस ने बोतलें जब्त कर लीं और ड्राइवर सेल्वाकुमार को गिरफ्तार किया, जिसने बताया कि शराब तमिलनाडु सरकार द्वारा संचालित शराब की दुकान से खरीदी गई थीं।
सरकार ने चेन्नई में शराब की सरकारी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी है।
अभिनेत्री को एक अन्य वाहन चालक चेन्नई लेकर गया।
Created On :   14 Jun 2020 7:31 PM IST