- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Boycott KBC Is Trending On Social Media Know The Reason
दैनिक भास्कर हिंदी: केबीसी: शिवाजी महाराज से जुड़े इस सवाल पर हुआ ट्रोल, लोगों ने कहा #BoycottKBC

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टेलीविजन रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इन दिनों अपने एक सवाल के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। जिसकी वजह से शो को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। दरअसल, हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने मुगल बादशाह औरंगजेब से संबंधित सवाल किया। इसके आप्शन में जिस तरह से नाम पेश किए गए, उस पर लोगों ने आपत्ति जताई है।
दरअसल, शो पर सवाल पूछा गया कि इनमें से कौनसे शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इसके ऑप्शन थे- महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महराजा रंजीत सिंह और शिवाजी। इन आप्शन में छत्रपति शिवाजी का नाम सिर्फ शिवाजी मेंशन किया गया। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि शो में ग्रेट छत्रपति शिवाजी महाराज की डिसरिस्पेक्ट की गई है। इसलिए लोग इस शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जिन्होंने हमारे देश की रक्षा की। उनके नाम का सम्मान नहीं किया गया। छत्रपति शिवाजी को सिर्फ शिवाजी कहा गया। जबकि लोगों की हत्या करने वाले शख्स को मुगल सम्राट कहकर संबोधित किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: करण सिंह ग्रोवर ने इंडस्ट्री में पूरे किया 15 साल, शेयर किया इमोशनल नोट
दैनिक भास्कर हिंदी: बीमारी की खबरों से नाराज हुए अमिताभ, ब्लॉग लिखकर जताई नाराजगी
दैनिक भास्कर हिंदी: रुटीन चेकअप के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमिताभ बच्चन
दैनिक भास्कर हिंदी: B'day: अमिताभ यूं ही नहीं बने बॉलीवुड के शहंशाह, शोहरत की बुलंदी के साथ देखे कई उतार-चढ़ाव
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या अमिताभ का सही नाम इंकलाब है ? KBC के इस एपिसोड में हुआ खुलासा