- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Casting director Krish Kapoor dies in road accident
दैनिक भास्कर हिंदी: कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की सड़क दुर्घटना में मौत

हाईलाइट
- कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की सड़क दुर्घटना में मौत
मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
टेलीचक्करडॉटकाम की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना 31 मई को हुई और गंभीर रूप से चोट लगने के कारण उनकी उसी दिन मौत हो गई थी। वह 30 वर्ष के थे।
कृष कपूर ने 2018 के रोमांटिक ड्रामा फिल्म जलेबी में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया था। उन्होंने वेब सीरीज शुभ रात्रि के अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए काम किया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कृति सैनन ने याद किया स्टेज परफॉमेंस
दैनिक भास्कर हिंदी: हमें जानवरों, पौधों की प्रजातियों के साथ दयालु होना चाहिए : अनुष्का शर्मा
दैनिक भास्कर हिंदी: पृथ्वीराज सुकुमारन का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: मलाइका ने शेयर किया लॉकडाउन के अलग अलग स्टेज
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन करने वाले भारतीय सेलेब्रिटीज पर अभय ने कसा तंज