चंदन रॉय सान्याल ने संजय मिश्रा संग वाराणसी में शूटिंग शुरू की
- चंदन रॉय सान्याल ने संजय मिश्रा संग वाराणसी में शूटिंग शुरू की
मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के बीच फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अनलॉक 1.0 के शुरू होने के बाद, जहां टेलीविजन सीरियल्स की शूटिंग की खबरें सामने आ रही थीं, वहीं अब बनारस में बॉलीवुड की एक फिल्म की शूटिंग की बात भी सामने आ गई है। संजय मिश्रा, चंदन रॉय सान्याल स्टारर फिल्म वो तीन दिन की शूटिंग शुरू हो गई है।
चंदन ने कहा, सेट पर कम लोगों को बुलाया जा रहा है, हमारी यूनिट में केवल 30 लोग हैं। सेट पर मौजूद सभी लोग प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम समय समय पर सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं। सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रख रहे हैं। सौभाग्य से, फिल्म में मेरा जो संजय मिश्रा के साथ सीन है, वह शारीरिक स्पर्श के बिना है।
फिल्म वो तीन दिन दो लोगों की कहानी है। इसमें संजय ने रिक्शाचालक और चंदन ने सवारी का रोल प्ले किया है। चंदन शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले वाराणसी पहुंच गए। वह अगले 10 दिनों तक अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे। यह शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक छोटे से शहर चुनार में हो रही है।
Created On :   18 July 2020 11:30 PM IST