कोल स्प्राउस ने अपने हाई स्कूल के अनुभव के बारे में बात की

Cole Sprouse talks about his high school experience
कोल स्प्राउस ने अपने हाई स्कूल के अनुभव के बारे में बात की
कोल स्प्राउस ने अपने हाई स्कूल के अनुभव के बारे में बात की
हाईलाइट
  • कोल स्प्राउस ने अपने हाई स्कूल के अनुभव के बारे में बात की

लॉस एंजेलिस, 26 मार्च (आईएएनएस)। रिवरडेल स्टार कोल स्प्राउस का कहना है कि उन्होंने काफी कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपने हाईस्कूल के अनुभवों को मिस नहीं किया।

स्प्राउस ने कहा, बचपन से ही मैंने काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन मेरे कई सारे दोस्त पब्लिक हाईस्कूल में जाया करते थे। इसलिए मैंने खुद को उस स्थिति में ढाल लिया। ऐसे में यह ऐसा नहीं है कि मैंने बहुत ज्यादा कुछ खोया है।

अभिनेता ने यह भी कहा कि रिवरडेल में कुछ बेहद ही बेहतरीन हाईस्कूल की कहानियों का वर्णन है।

शो में जुगहेड जोन्स का किरदार निभाने वाले स्प्राउस ने कहा, रिवरडेल के संदर्भ में यही कहूंगा कि इस साल हाईस्कूल की कहानियां काफी अच्छी होंगी। आप हमें होमवर्क करते हुए कितना देख पाएंगे इस बारे में तो मैं नहीं बता सकता, लेकिन इतना जरूर मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि सीजन वन के हाईस्कूल अनुभवों के इर्द-गिर्द ही हमारी कहानी रहेगी।

आर्ची कॉमिक्स के किरदारों पर आधारित यह शो रिवरडेल में रहने वाले लोगों के उपर है। भारत में इसका प्रसारण कलर्स इंफिनिटी में होता है।

Created On :   26 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story