बधाई हो आपने और मैंने इसे कर दिखाया : सामंथा
- बधाई हो आपने और मैंने इसे कर दिखाया : सामंथा
हैदराबाद, 1 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी इस बात से खुश हैं कि लोग जुलाई तक टिके रहने में सक्षम हो पाए हैं।
सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं जिसमें वह एरियल योगा करती हुई दिख रही हैं। तस्वीर में अभिनेत्री एक ग्रे टी-शर्ट और ब्लू पैंट में नजर आ रही हैं।
अपने इस पोस्ट के साथ सामंथा लिखती हैं, बधाई हो आपने मैंने जुलाई तक यह कर दिखाया है।
सामंथा ने हाल ही में बताया कि उन्हें आजकल योग करना इतना क्यों भा रहा है, क्योंकि उन्हें अपने पति नागा चैतन्य के साथ योगाभ्यास करने को मिल रहा है।
अभिनेत्री आखिरी बार तेलुगू फिल्म जानू में नजर आई थीं। वह ये माया चेसावे, नीथाने एन पोंवासंथम, ईगा, मेर्सल और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में अपने निभाए किरदारों के चलते मशहूर हैं। पिछले साल आई फिल्म सुपर डीलक्स से भी उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है।
आने वाले समय में वह काठुवाकुला रेंडू काधल में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी। फिल्म में नयनतारा भी हैं। इसे विग्नेश शिवा निर्देशित करेंगे।
Created On :   1 July 2020 9:31 PM IST