मिथुन के बेटे पर रेप का आरोप, पत्नी भी फंसी, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश

मिथुन के बेटे पर रेप का आरोप, पत्नी भी फंसी, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
मिथुन के बेटे पर रेप का आरोप, पत्नी भी फंसी, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
मिथुन के बेटे पर रेप का आरोप, पत्नी भी फंसी, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ सोमवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मिथुन के बेटे महाअक्षय पर रेप, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने के आरोप हैं। वहीं मिथुन की पत्नी योगिता बाली पर भी धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने के आरोप लगे हैं।

 

 


2015  से युवती फिजिकल रिलेशनशिप में
जिस युवती ने ये आरोप लगाए हैं, उसने कोर्ट को बताया कि वह 2015 से महाअक्षय के साथ फिजिकल रिलेशनशिप में थी। महाअक्षय ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोप लगाने वाली युवती हिन्दी और भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस है। चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि योगिता ने युवती को धमकाया भी था।

महाअक्षय का मदालसा से तय हुआ है रिश्ता
बता दें कि महाअक्षय का रिश्ता मदालसा शर्मा से तय हुआ है। मदालसा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं। मदालसा गणेश आचार्या के निर्देशन में बनी फिल्म "एंजेल" में काम कर चुकी हैं। कई दिनों से चर्चा है कि ये दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 जुलाई को मदालसा और महाअक्षय की शादी होने वाली थी।

Created On :   2 July 2018 8:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story